Road Safety T20 World Series का 18वां मुकाबला India Legends और Bangladesh Legends (IN-L vs BD-L) के बीच 25 सितंबर को देहरादून में खेला जाएगा।
India Legends ने Road Safety T20 World Series में 4 मैच खेले हैं, जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है और दो मुकाबले उनके रद्द हुए हैं। दूसरी तरफ Bangladesh Legends को अपने खेले गए तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
IN-L vs BD-L के बीच Road Safety T20 World Series मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Legends
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा और राजेश पवार।
Bangladesh Legends
मेहरब होसैन, नजीमुद्दीन, मोहम्मद शरीफ, आलोक कपाली, आलोक अहमद, धीमन घोष, इलियस सनी, नजमुस सदत, डॉलर महमुद, अबुल हसन और अब्दुर रज़्ज़ाक।
मैच डिटेल
मैच - India Legends vs Bangladesh Legends, 18वां मुकाबला
तारीख - 25 सितंबर 2022, 7:30 PM IST
स्थान - देहरादून
पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहारदून में दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी। मौसम को देखते हुए लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 160 से ऊपर का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है।
IN-L vs BD-L के बीच Road Safety T20 World Series मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, आफताब अहमद, आलोक कपाली, स्टुअर्ट बिन्नी, इलियस सनी, अब्दुर रज़्ज़ाक, राहुल शर्मा और राजेश पवार।
कप्तान - यूसुफ पठान, उपकप्तान - सचिन तेंदुलकर
Fantasy Suggestion #2: नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, आलोक कपाली, स्टुअर्ट बिन्नी, इलियस सनी, अब्दुर रज़्ज़ाक, राहुल शर्मा और अबुल हसन।
कप्तान - सुरेश रैना, उपकप्तान - इरफान पठान