रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल में इंडिया लेजेंड्स (India Legends) का सामना श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) के खिलाफ है। सेमीफाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को हराया था।
इंडिया के लिए पिछले दो मैच में युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में टीम को वीरेंदर सहवाग से एक धुआंधार पारी की उम्मीद होगी, वहीं गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। श्रीलंका की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा बल्ले से अच्छे फॉर्म में हैं, वहीं गेंदबाजी में नुवान कुलसेकरा और सनथ जयसूर्या से ज्यादा उम्मीदें रहेगी।
Road Safety World Series के लिए दोनों टीमें
India Legends
सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, ज़हीर खान, इरफ़ान पठान, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, नोएल डेविड, मनप्रीत गोनी
Sri Lanka Legends
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवीज़ महरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मलिंडा वरनापुरा, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कपुगेदरा, दुलांजना विजेसिंघे
IN-L vs SL-L टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Legends
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, इरफ़ान पठान, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी
Sri Lanka Legends
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, कौशल्या वीरारत्ने, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, फरवीज़ महरूफ, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ
मैच डिटेल
मैच - India Legends vs Sri Lanka Legends, फाइनल
तारीख - 21 मार्च 2021, शाम 7:00 बजे IST
स्थान - शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
पिच रिपोर्ट
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले कुछ मैच में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। फाइनल में भी पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रह सकती है और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 180-200 के स्कोर तक जाने की कोशिश करेगी। हालाँकि टॉस जीतकर दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकते हैं।
IN-L vs SL-L के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: उपुल थरंगा, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ, चमारा सिल्वा, युवराज सिंह, युसूफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, नुवान कुलसेकरा
कप्तान - युवराज सिंह, उपकप्तान - तिलकरत्ने दिलशान
Fantasy Suggestion #2: नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सनथ जयसूर्या, युवराज सिंह, युसूफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, नुवान कुलसेकरा
कप्तान - सचिन तेंदुलकर, उपकप्तान - युसूफ पठान