Road Safety T20 World Series 2022 का फाइनल मुकाबला India Legends और Sri Lanka Legends (IN-L vs SL-L) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 अक्टूबर को रायपुर में खेला जाएगा।
India Legends ने पहले सेमीफाइनल में Australia Legends को हराया था और Sri Lanka Legends दूसरे सेमीफाइनल में West Indies Legends को शिकस्त दी थी। India Legends की नजर लगातार दूसरा फाइनल जीतने पर होगी, तो दूसरी तरफ Sri Lanka Legends पिछले साल मिली हार का बदला लेना चाहेंगे।
IN-L vs SL-L के बीच Road Safety T20 World Series फाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Legends
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, राहुल शर्मा, राजेश पवार, मुनाफ पटेल और अभिमन्यु मिथुन।
Sri Lanka Legends
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, सनथ जयसूर्या, जीवन मेंडिस, चमारा सिल्वा, असेला गुनारत्ने, महेला उदावत्ते, इशान जयरत्ने, इसुरु उदाना, नुवान कुलसेकरा और चतुरंगा डी सिल्वा।
मैच डिटेल
मैच - India Legends vs Sri Lanka Legends, फाइनल
तारीख - 1 अक्टूबर 2022, 8 PM IST
स्थान - रायपुर
पिच रिपोर्ट
रायपुर में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी और लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
IN-L vs SL-L के बीच Road Safety T20 World Series फाइनल मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: नमन ओझा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, असेला गुनारत्ने, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, नुवान कुलसेकरा, राहुल शर्मा और जीवन मेंडिस।
कप्तान - नमन ओझा, उपकप्तान - तिलकरत्ने दिलशान
Fantasy Suggestion #2: उपुल थरंगा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अभिमन्यु मिथुन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, नुवान कुलसेकरा, राहुल शर्मा और महेला उदावत्ते।
कप्तान - सनथ जयसूर्या, उपकप्तान - इरफान पठान