INDvSL, पहला टेस्ट: भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में श्रीलंका ने स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 165 रन बना लिए हैं। वो अभी भारत की पहली पारी से 7 रन पीछे है। श्रीलंका की तरफ से लाहिरु थिरिमाने और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक जड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। थिरिमाने 51 और एंजेलो मैथ्यूज 52 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। खराब रोशनी के कारण खेल को पहले ही रोकना पड़ा। इससे पहले भारत की पहली पारी आज 172 रनों पर समाप्त हुई। भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 74 रनों से आगे खेलना शुरु किया लेकिन स्कोर बोर्ड में 4 रन और जुड़ने के बाद चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए। पुजारा के आउट होने से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा, एकमात्र वही भारतीय बल्लेबाज थे जो लय में दिख रहे थे लेकिन 52 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा ने 7वें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की उम्मीद जगाई, लेकिन 127 के स्कोर पर जडेजा भी आउट हो गए और उसी ओवर में रिद्धिमान साहा भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से भारतीय टीम 150 के स्कोर तक भी पहुंचती नहीं दिख रही थी लेकिन मोहम्मद शमी (24) और भुवनेश्वर कुमार (13) ने उपयोगी पारियां खेल कर भारत को 172 के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने 4 और लाहिरु गमाजे, दसुन शनाका और दिलुरुवान परेरा ने 2-2 विकेट लिए। भारत के 172 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 34 रनों तक उसके दो विकेट गिर गए। भुवनेश्वर कुमार ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद लाहिरु थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज ने तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की शानदार साझेदारी कर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि चायकाल के बाद उमेश यादव ने मैथ्यूज और थिरिमाने को पवेलियन भेज भारतीय टीम को वापस मैच में ला दिया। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी:172 (चेतेश्वर पुजारा 52, सुरंगा लकमल 26/4) श्रीलंका पहली पारी: 165/4 (लाहिरु थिरिमाने 51, एंजेलो मैथ्यूज 52, भुवनेश्वर कुमार 49/2, उमेश यादव 50/2)

Edited by Staff Editor