वीरेंदर सहवाग के नाम पर फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में रखा जायेगा गेट का नाम

Rahul

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के सम्मान में उनके नाम पर दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान के गेट नंबर 2 का नाम रखने का फैसला लिया है। सहवाग के नाम पर गेट का अनावरण भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले दिल्ली में पहले टी20 मैच से पहले 31 अक्टूबर को किया जायेगा। भारत-न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का आगाज़ 1 नवम्बर को होगा। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग के नाम पर गेट बनाने को लेकर डीडीसीए के एडमिनिस्ट्रेटर पूर्व जस्टिस विक्रमजीत सेन ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन मैनेजमेंट ने वीरेंदर सहवाग के सम्मान में कोटला मैदान के गेट नंबर 2 का नाम रखने का फैसला लिया है और 31 अक्टूबर को वीरेंदर सहवाग गेट का अनावरण किया जायेगा। मैं इस फैसले पर अपनी आधिकारिक घोषणा करता हूँ। दिल्ली के ही रहने वाले सहवाग के नाम पर गेट बनाने का प्रस्ताव कुछ सालों पहले डीडीसीए के सामने रखा गया था लेकिन एसोसिएशन अब इस प्रस्ताव पर ध्यान देते हुए अपनी मुहर लगाने का फैसला लिया है। जस्टिस सेन ने आगे कहा कि डीडीसीए के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना अहम योगदान दिया है, उनके नाम पर हम कोटला स्टेडियम में जगह-जगह सम्मान के तौर पर उन्हें जगह देना चाहेंगे। यह पहल भविष्य में नए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए की जा रही है। वीरेंदर सहवाग ने दिल्ली के घरेलू क्रिकेट खेला है और साथ ही भारत के लिए खेलते हुए वह दिग्गज बल्लेबाज के रूप में जाने गए हैं। उनके नाम पर गेट बना कर उनका सम्मान करना डीडीसीए के लिए गर्व की बात होगी।