Under 19 Asia Cup 2021 में 27 दिसंबर को भारत का सामना अफगानिस्तान (IN-U19 vs AF-U19) के खिलाफ दुबई में है। दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
ग्रुप ए में भारत ने पहले मैच में मेजबान यूएई को 154 रनों से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया। दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 4 विकेट से हारने के बाद अफगानिस्तान ने दूसरे मैच में यूएई को 140 रनों से हराया था।
IN-U19 vs AF-U19 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Under 19
यश ढुल (कप्तान), आराध्य यादव, अंगकृश रघुवंशी, हरनूर सिंह पन्नू, शेख रशीद, निशांत सिंधु, राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल ताम्बे, विक्की ओस्तवाल, राजनगढ़ बावा, रवि कुमार
Afghanistan Under 19
सुलैमान सफी (कप्तान), मोहम्मद इशाक, अल्लाह नूर, सुलैमान अरबज़ाई, इज़ाज़ अहमद अहमदज़ई, इज़ाज़ अहमद, नांग्यालाई खरोटे, बिलाल समी, इज़हारुलहक़ नवीद, नूर अहमद, खलील अहमद
मैच डिटेल
मैच - India U19 vs Afghanistan U19
तारीख - 27 दिसंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - आईसीसी एकेडमी ओवल 2, दुबई
पिच रिपोर्ट
आईसीसी एकेडमी ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और पहले खेलने वाली टीम को 270-280 के आसपास का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी।
IN-U19 vs AF-U19 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आराध्य यादव, यश ढुल, हरनूर सिंह पन्नू, अल्लाह नूर, इज़हारुलहक़ नवीद, राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल ताम्बे, राजनगढ़ बावा, विक्की ओस्तवाल, बिलाल समी, नूर अहमद
कप्तान - राजवर्धन हंगरगेकर, उपकप्तान - हरनूर सिंह पन्नू
Fantasy Suggestion #2: आराध्य यादव, शेख रशीद, हरनूर सिंह पन्नू, अल्लाह नूर, इज़हारुलहक़ नवीद, राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल ताम्बे, राजनगढ़ बावा, खलील अहमद, बिलाल समी, नूर अहमद
कप्तान - राजनगढ़ बावा, उपकप्तान - इज़हारुलहक़ नवीद