Under 19 Asia Cup 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 दिसंबर को भारत अंडर 19 टीम और बांग्लादेश अंडर 19 टीम (IN-U19 vs BD-U19) के बीच होगा और यह मैच शारजाह में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें पूरी तरह से मोमेंटम के साथ इस मैच में आ रही हैं। एक तरफ जहां भारत अंडर 19 टीम ने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान अंडर 19 टीम को शिकस्त दी थी। इसके अलावा टीम में काफी ज्यादा संतुलन नजर आ रहा है। दूसरी तरफ बांग्लादेश अंडर 19 टीम का प्रदर्शन भी बहुत ही बेहतरीन रहा है।
IN-U19 vs BD-U19 के बीच Under 19 Asia Cup दूसरे सेमीफाइनल के लिए संभावित प्लेइंग XI
India U19
यश ढुल (कप्तान), आराध्य यादव, अंगकृश रघुवंशी, हरनूर सिंह पन्नू, शेख रशीद, निशांत सिंधु, राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल ताम्बे, विक्की ओस्तवाल, राजनगढ़ बावा, रवि कुमार।
Bangladesh U19
महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर होसैन, प्रंतिक नबील, ऐच मोलाह, अरिफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम, रकीबुल हसन, एसएम महरोब, अशिकुर ज़मन, तंज़िम हसन और अबदुल्लाह अल ममुन।
मैच डिटेल
मैच - India U19 vs Ban U19, दूसरा सेमीफाइनल
तारीख - 30 दिसंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - शारजाह
पिच रिपोर्ट
शारजाह में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकती है और साथ ही में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है। बल्लेबाजों की नजर शुरुआत से ही अटैक करने पर होगी और मैच के साथ पिच के धीमे होने की उम्मीद है। इससे स्पिनर्स का रोल भी अहम रह सकता है और पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
IN-U19 vs BD-U19 के बीच Under 19 Asia Cup के दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद फहीम, प्रंतिक नबील, महफिजुल इस्लाम, शेख रशीद, हरनूर सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, राजनगढ़ बावा, रकीबुल हसन, महरोब हसन, तंज़िम हसन और विक्की ओस्तवाल।
कप्तान - राजवर्धन हंगरगेकर, उपकप्तान - महरोब हसन
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद फहीम, प्रंतिक नबील, महफिजुल इस्लाम, यश ढुल, हरनूर सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, राजनगढ़ बावा, रकीबुल हसन, महरोब हसन, तंज़िम हसन और रवि कुमार।
कप्तान - हरनूर सिंह, उपकप्तान - प्रंतिक नबील