IN-W vs IR-W 3rd ODI Dream11 Fanstasy Tips: आयरलैंड की महिला टीम 3 मैच की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आई है। आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच 15 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। पहले दोनों मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में विजयी बढ़त हासिल कर ली थी।
भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में 370/5 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था और 116 रन से एकतरफा जीत हासिल की थी। भारत की तरफ से जेमिमाह रॉड्रिग्स ने शानदार शतक लगाया था, वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा हरलीन देओल और प्रतिका रावल ने भी अर्धशतक लगाया था।
IN-W vs IR-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Women
स्मृति मंधाना (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल, सयाली सतघरे, तितास साधू, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर
Ireland Women
गेबी लुईस (कप्तान), कूल्टर राइली (विकेटकीपर), लीह पॉल, साराह फ़ोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलानी, आर्लेन केली, एमी मैगिर, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट
मैच डिटेल
मैच - India Women vs Ireland Women, तीसरा वनडे
तारीख - 15 जनवरी 2025, 11 AM IST
स्थान - Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot
पिच रिपोर्ट
राजकोट में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी और पहले दोनों मैच को देखते हुए इस मैच में भी काफी रन बन सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 से ऊपर का स्कोर यहाँ सुरक्षित हो सकता है क्योंकि उससे कम स्कोर में दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी लिया जा सकता है।
IN-W vs IR-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: कूल्टर राइली, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, गेबी लुईस, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, आर्लेन केली, तितास साधू, प्रिया मिश्रा
कप्तान - प्रतिका रावल, उपकप्तान - दीप्ति शर्मा
Dream11 Fantasy Suggestion #2: कूल्टर राइली, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, गेबी लुईस, लीह पॉल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल, आर्लेन केली, तितास साधू, प्रिया मिश्रा
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - हरलीन देओल