भारतीय महिला टीम (India Women) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Women) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 21 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 में भारत को आठ विकेट से हराया और दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान भारतीय टीम को एकतरफा तरीके से 4-1 से हराया था। दूसरी तरफ भारतीय टीम दूसरे मैच में जीत के इरादे से उतरेगी।
पहले मैच में चोट के कारण बाहर रहने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर की दूसरे मैच में वापसी हो सकती है और उनके आने से टीम का मनोबल बढ़ेगा।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, नुज़हत परवीन, आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव, राजेस्वरी गायकवाड़, मानसी जोशी, सी.प्रत्युषा, मोनिका पटेल, सिमरन दिल बहादुर
दक्षिण अफ्रीका
सुने लूस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लौरा वोल्वार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तज़मीन ब्रिट्स, मरीज़ाने कैप, नोंदुमिसो शंगासे, लिज़ेल ली, एने बॉश, फाये टुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको एमलाबा, मिगनन डू प्रीज़, नडिन डी क्लर्क, लारा गुडऑल, तुमी सेखुखुने
IN-W vs SA-W दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, नुज़हत परवीन, पूनम यादव, राजेस्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी
दक्षिण अफ्रीका
लिज़ेल ली, एने बॉश, लौरा वोल्वार्ट, सुने लूस (कप्तान), सिनालो जाफ्ता, मिगनन डू प्रीज़, लारा गुडऑल, नडिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, नोनकुलुलेको एमलाबा
मैच डिटेल
मैच - भारत vs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा महिला टी20
तारीख - 21 मार्च 2021, शाम 7 बजे IST
स्थान - भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ
पिच रिपोर्ट
पहले टी20 के परिणाम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैच जीतने के लिए 145-150 का स्कोर बनाना जरूरी रहेगा। महिला वनडे सीरीज के पांच मैचों में जहाँ एक तरफ तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ, वहीं बल्लेबाजों को भी पिच काफी रास आया था।
IN-W vs SA-W दूसरे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सिनालो जाफ्ता, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, लिज़ेल ली, एने बॉश, सुने लूस, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, शबनिम इस्माइल, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव
कप्तान - एने बॉश, उपकप्तान - स्मृति मंधाना
Fantasy Suggestion #2: सिनालो जाफ्ता, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, लिज़ेल ली, जेमिमा रॉड्रिग्स, एने बॉश, सुने लूस, हरलीन देओल, राजेस्वरी गायकवाड़, शबनिम इस्माइल, नोनकुलुलेको एमलाबा
कप्तान - शैफाली वर्मा, उपकप्तान - सुने लूस