Women's Asia Cup T20I 2022 के 19वें मैच में भारत का सामना थाईलैंड (IN-W vs TL-W) से होगा। भारत ने पांच मैचों में चार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, वहीं थाईलैंड की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं।
लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
IN-W vs TL-W के बीच Women's Asia Cup टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Women
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, दयालन हेमलता, रेणुका सिंह, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़
Thailand Women
एन चैवाई (कप्तान), एन कोंचारोएनकाई, एन चैंथम, पी माया, एस टीपोच, ओ कामचोंफू, सी सुथीरूआंग, एन बूनसुखान, एन बूचैथम, टी पुठावोंग, आर कनोह
मैच डिटेल
मैच - India Women vs Thailand Women
तारीख - 10 अक्टूबर 2022, 1 PM IST
स्थान - सिलहट क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट
पिच रिपोर्ट
सिलहट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 130 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं मैच में बारिश के आने की भी आशंका है।
IN-W vs TL-W के बीच Women's Asia Cup टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एन कोंचारोएनकाई, ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एन चैंथम, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, एन बूचैथम, टी पुठावोंग, राजेश्वरी गायकवाड़
कप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - शैफाली वर्मा
Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, एस टीपोच, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एन चैंथम, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, एन बूचैथम, टी पुठावोंग, राजेश्वरी गायकवाड़
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - टी पुठावोंग