IN-W vs WI-W 2nd T20I Dream11 Fanstasy Tips: वेस्टइंडीज की महिला टीम 3-3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई है। टी20 सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई और पहले मैच में भारतीय टीम ने 49 रन से एकतरफा जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे मैच में भारत सीरीज में विजयी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम ने पहले मैच में जेमिमा रॉड्रिग्स के ताबड़तोड़ 73 और स्मृति मंधाना के 54 रन की मदद से 195/4 का विशाल स्कोर बनाया था जिसके जवाब में विंडीज की टीम 146/7 का स्कोर ही बना पाई थी। दूसरे मैच में मेहमान टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
IN-W vs WI-W के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Women
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), उमा छेत्री, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, एस सजना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तितास साधू, साइमा ठाकोर, राधा यादव, रेणुका सिंह
West Indies Women
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमैन कैम्पबेल, कियाना जोसेफ, डियांड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी, शबिका गजनबी, एफी फ्लेचर, जैडा जेम्स, मैंडी मंगरु, करिश्मा रामहैरक, शमिलिया कोनेल
मैच डिटेल
मैच - India Women vs West Indies Women, दूसरा टी20
तारीख - 17 दिसंबर 2024, 7 PM IST
स्थान - Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai
पिच रिपोर्ट
नवी मुंबई में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी और इसी वजह से टॉस जीतकर दोनों टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 150 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी और दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।
IN-W vs WI-W के बीच दूसरे टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, क़ियाना जोसेफ, हेली मैथ्यूज, डियांड्रा डॉटिन, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, तितास साधू, राधा यादव, करिश्मा रामहैरक
कप्तान - हेली मैथ्यूज, उपकप्तान - दीप्ति शर्मा
Dream11 Fantasy Suggestion #2: उमा छेत्री, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, क़ियाना जोसेफ, हेली मैथ्यूज, डियांड्रा डॉटिन, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, तितास साधू, राधा यादव, करिश्मा रामहैरक
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - डियांड्रा डॉटिन