140 साल पहले पहला टेस्ट मैच प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, लेकिन तब से लेकर अबतक टेस्ट क्रिकेट काफी बदल चुका है। अब तक आईसीसी 10 देशों को टेस्ट खेलने की मान्यता दे चुका है। क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड अब तक 133 टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है। हालांकि इंग्लैंड में हुआ पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में नहीं खेला गया था। इंग्लैंड ने घर में अपना पहला मैच लंदन में द ओवल में खेला था। आइए एक नजर डालते हैं उन वेन्यू पर जिन्होंने टेस्ट खेलने वाले देशों के पहले इंटरनेशनल टेस्ट मैच की मेजबानी की :
#1 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न,1877 ( ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड) मेलबर्न में मैच-109 विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार क्रिकेट ग्राउंड में शुमार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 1 लाख क्रिकेट फैंस एक साथ मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। इस स्टेडियम की क्षमता आज भी सबसे ज्यादा है। साल 1877 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। इस मैच ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज चार्ल्स बनरमैन ने शतक जड़ा था। बनरमैन 165 रन पर नाबाद थे, लेकिन अंगुली में लगी चोट के कारण वो रिटायर्ड हर्ट हुए। जब बनरमैन आउट हुए उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन था। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रन से मात दी। टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 133 टेस्ट की मेजबानी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जिसने 109 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है। टेस्ट क्रिकेट के अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने पहले वनडे मैच की भी मेजबानी की थी। जो 1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दो क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भी कर चुका है। 1992 और 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले गए थे।
1 / 10
NEXT