टेस्ट खेलने वाले 10 देशों के पहले होम वेन्यू

#2 द ओवल, लंदन, 1872 ( इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया)
ओवल में मैच-99

oval

ओवल में इंग्लैंड ने चौथे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच की मेजबानी की पहले तीन अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए थे। इस मैच में इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में डब्लयू जी ग्रैस ने अपने डेब्यू मैच में 152 रन की पारी खेली थी। 1872 में 8 साल पहले ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के टाई से पहले ओवल क्रिकेट ग्राउंड ने एफए कप की मेजबानी की थी, जिसे वेंडरर्स ने जीता था। दो हजार लोगों ने इस मुकाबले को लुफ्त उठाया था। फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा इस ग्राउंड में इंटरनेशनल रग्बी मैचों का भी आयोजन होता है। वैसे इंग्लिश क्रिकेट में ये भी पंरपरा रही है कि सीजन के आखिरी टेस्ट का आयोजन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ही किया जाता है। ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 1975,1979 और 1983 के लगातार तीन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले जा चुके हैं। ओवल क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता 26 हजार है।