न्यूजीलैंड का क्राइस्टचर्च स्टेडियम में अब क्रिकेट मुकाबले नहीं खेले जाते। लानकास्टर पार्क बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय मैचों का गवाह रहा है। 1992 वर्ल्ड कप में यहां कई मुकाबले खेले गए थे। लानकास्टर पार्क में पहला इंटरनेशनल मैच 1930 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी थी। 2011 में क्राइस्टचर्च में आए भूकंप में इस क्रिकेट स्टेडियम को काफी नुकसान हुआ था और उसी की वजह से यहां पर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी नहीं करवाए जाते। क्राइस्टचर्च में 2015 वर्ल्ड कप का कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया क्योंकि क्राइस्टचर्च की जगह अब न्यूजीलैंड नए क्रिकेट ग्राउंड हेगले ओवल में क्रिकेट मैचों का आयोजन करवाता है।
Edited by Staff Editor