एतिहासिक केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में हैं। इस स्टेडियम में सबसे पहला टेस्ट मैच 1930 में खेला गया था। उस समय इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। क्लीफोर्ड रोच ने उस मैच में शतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम ने एंडी संधाम के 152 रनों के बदौलत 467 रन बनाए थे हालांकि ये मैच ड्रॉ रहा था। केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड में 80 साल से भी ज्यादा समय तक कई यादगार मुकाबले खेले गए। 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड में ही खेला गया था। 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के शतक की बदौतल कंगारुओं ने चौथा क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया।