बॉम्बे जिमखाना ग्राउंड ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच की मेजबानी की ये टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट के यादगार टेस्ट मैचों में शुमार है क्योंकि ये भारत में खेला पहला टेस्ट मैच था 15 दिसंबर 1933 को इंग्लैंड ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला। इस मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान सी के नायडू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में इंग्लिश टीम ने ब्रायन वेलेनटाइन के शतक की मदद से 438 रन ठोक दिए। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ ने शतक जड़ा और टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। हालांकि उनकी ये शतकीय पारी भी इस मैच को बचा नहीं पाई इंग्लैंड के 40 रन का लक्ष्य 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 15,000 लोगों की क्षमता वाले इस बॉम्बे जिमखाना ग्राउंड में इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए कृत्रिम स्टैंड लगाए गए जिससे 50000 हजार लोगों ने ये मैच देखा।