पाकिस्तान में पहला टेस्ट मैच बाहावाल स्टेडियम में खेला गया। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच बांगाबंधु स्टेडियम में ढाका में खेला था, जो बांग्लादेश में है। भारतीय टीम पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान गई थी। दूसरा टेस्ट 15,000 दर्शकों की क्षमता वाले बाहावाल स्टेडियम में खेला गया, जिसे डिरिंग स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इसका नाम बाहावालपुर के दूसरे प्रधानमंत्री सर जॉन डिरिंग के नाम पर रखा गया था। बाहावाल टेस्ट के साथ –साथ बाकी चारों टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुए। भारत के बॉम्बे जिमखाना ग्राउंड की तरह की बाहावाल स्टेडियम में सिर्फ 1 ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया। हालांकि यहां पर फर्स्ट क्लास मैच नियमित तौर पर खेले जाते हैं।
Edited by Staff Editor