लंकाई शेरों की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री काफी लंबे समय बाद हुई 1955 में पाकिस्तान के बाद श्रीलंका ने कोलंबो में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। पाईकाईसोथी सारावानामत्तू स्टेडियम पी सारा स्टेडियम ओवल के नाम से जाना जाता है। इस स्टेडियम में श्रीलंका ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला 1982 में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेसट मैच खेला जिसमें उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
15,000 दर्शकों की क्षमता वाले पी सारा स्टेडियम का नाम सिविल सरवेंट और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन सायलोन के नाम पर रखा गया। पी सारा स्टेडियम ने 1994 तक अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की। इसके बाद 8 साल तक इस स्टेडियम में कोई मैच नहीं हुआ।
2002 में इस ऐतिहासिक ग्राउंड ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच की मेजबानी की थी इस वेन्यू पर आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2015 में खेला गया।