अफ्रीका से टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल करने वाले जिम्बाब्वे दूसरा देश था। जिम्बाब्वे की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री 1983 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हुई। जिम्बाब्वे ने 1982 में आईसीसी ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। 1992 में जिम्बाब्वे को टेस्ट टीम का दर्जा मिला था। हरारे स्पोर्ट्स क्लाब में जिम्बाब्व ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला था। जिसमें जिम्बाब्वे को भारत से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन आखिरकार मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। अपने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने जिस तरह का खेल दिखाया वो काबिले तारीफ था। हरारे स्पोर्ट्स क्लब के अलावा बुलावायो के क्वीन्स पार्क में भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाता है। अब तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं 2003 वर्ल्ड कप में भी 3 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए थे।