प्रिटोरिया में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में भारत 'ए' ने अफगानिस्तान 'ए' को 113 रनों से हरा दिया। भारत के द्वारा दिए गए 323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। भारत की सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद पिछले दोनों मुकाबले भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीते हैं। भारतीय टीम के कप्तान मनीष पांडे ने 86 रनों की शानदार पारी खेली और वो मैन ऑफ़ द मैच रहे। अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। नौवें ओवर में भारत को करुण नायर के रूप में पहला झटका लगा, उसके बाद श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दी। 28वें ओवर तक भारत का स्कोर 150 रन पर 3 विकेट था। कप्तान मनीष पांडे ने मध्य क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई और भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। मनीष पांडे ने 86 रनों की नाबाद और ऋषभ पंत ने 60 रन की अहम पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ 27 गेंदों में 48 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम को मोहम्मद सिराज ने शुरूआती झटके देकर भारत की मैच में स्थिति मजबूत कर दी।अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह ज़दरण ने अर्धशतकीय 62 रनों की पारी खेली। यूनस अहमदजाई और रहमत शाह ने भी 28-28 रनों की पारी खेली लेकिन भारत की मजबूत गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। सिराज ने 3 और सिद्धार्थ कॉल एवं विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के साथ भारत ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम का अगला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 3 अगस्त को होगा। स्कोरकार्ड: भारत ए: 322/5 (मनीष पांडे 86*, ऋषभ पंत 60, शरफुद्दीन अशरफ 2/48 ) अफ़ग़ानिस्तान ए: 209/9 (नजीबुल्लाह ज़दरण 62, मोहम्मद सिराज 3/49)