भारत 'A' - दक्षिण अफ्रीका 'A' के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द

ऑस्ट्रेलिया के मैके में खेले जा रहे चतुष्कोणीय श्रृंखला के एक मुकाबले में आज भारत 'A' का सामना दक्षिण अफ्रीका 'A' से था और ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच के रद्द होने के कारण भारतीय टीम के 4 मैचों में 11 अंक हो गए है और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई है। दक्षिण अफ्रीका 'A' के 4 मैचों में 7 अंक हैं और वो ऑस्ट्रेलिया 'A' के बराबर हैं। वहीँ नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और जब भारत 'A' के 69 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे, तब ये फैसला सही लग रहा था। करुण नायर 15, श्रेयस अय्यर 4 और मंदीप सिंह 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान मनीष पाण्डेय में केदार जाधव के साथ 70 रन जोड़े। मनीष पाण्डेय ने 47 रनों की पारी खेली। स्कोर जब 35.2 ओवरों के बाद 140/4 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। उस समय केदार जाधव 41 और संजू सैमसन खाता खोले बिना खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका 'A' की तरफ से एन्डाइल फेलुक्वायो ने दो, ड्वेन प्रेटोरिअस और मलुसी सिबोटो ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय टीम अब 27 अगस्त को नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड और 30 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया 'A' के खिलाफ मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 4 सितम्बर को मैके में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया 'A' के खिलाफ 8 विकेट से बुरी तरह हार गई थी। उसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट और नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड को 86 रनों से हराया था। मनीष पाण्डेय ने दक्षिण अफ्रीका 'A' के खिलाफ पहले मुकाबले में 100 रनों की पारी खेली थी और सीरीज में रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं। धवल कुलकर्णी ने चार मैचों में 7 विकेट लिए हैं। स्कोरकार्ड: भारत 'A': 140/4 (मनीष पाण्डेय 47, केदार जाधव 41*)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now