हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में आज से शुरू हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारत A ने मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में बांग्लादेश ने 224/8 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में अभिनव मुकुंद की कप्तानी वाली भारत A ने 91/1 का स्कोर बना लिया था। स्टंप्स के समय इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे प्रियांक पांचाल 40 और श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद थे। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 44 रन तक इमरुल कायेस और तमिल इक़बाल पवेलियन में थे। सौम्य सरकार ने अर्धशतक लगाया और 52 रनों की पारी खेली। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम का स्कोर 113/5 कर दिया था। मोमिनुल हक़ और महमुदुल्लाह भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान मुशफिकुर रहीम ने सब्बीर रहमान के साथ 71 रन जोड़े और टीम को 200 के करीब पहुँचाया। रहीम ने भी अर्धशतक लगाया और 58 रनों की पारी खेली। सब्बीर ने 33 और उनके बाद लिटन दास ने 23 रन बनाये। बांग्लादेश ने अपनी पारी 67 ओवरों में 224/8 के स्कोर पर घोषित कर दी। भारत A की तरफ से अनिकेत चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा चामा मिलिंद, विजय शंकर, शाहबाज़ नदीम और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत A के लिए कप्तान अभिनव मुकुंद ने प्रियांक पांचाल के साथ पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। लेकिन 11वें ओवर में अभिनव मुकुंद को 16 के स्कोर पर सुबाषिश रॉय ने आउट कर दिया। इसके बाद प्रियांक ने श्रेयस अय्यर के साथ 50 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है और अब कल दूसरे और आखिरी दिन भारतीय टीम बांग्लादेश के ऊपर पहली पारी की बढ़त लेना चाहेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में ही खेला जाएगा और ये बांग्लादेश की टीम के लिए भारत में पहला टेस्ट होगा। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 224/8 (रहीम 58, सौम्य सरकार 52, अनिकेत चौधरी 4/26) भारत A: 91/1 (प्रियांक 40*, श्रेयस अय्यर 29*)