IND 'A' v SA 'A', पहला अनाधिकारिक टेस्ट: दूसरे दिन मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक, पृथ्वी शॉ ने भी जड़ा शतक

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारतीय ए टीम ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ए के 246 के जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 411/2 का स्कोर बना लिया है। मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा और 220 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 136 रनों की जबरदस्त पारी खेली। भारतीय टीम की कुल बढ़त फ़िलहाल 165 रनों की हो गई है। पहले दिन के स्कोर 246/8 में बिना कोई रन जोड़े दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने आज बचे हुए दो विकेट लेकर पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। जवाब में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने भारतीय ए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 58.5 ओवर में 277 रनों की काफी तेज़ शुरुआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट करने के बाद भारत ए ने लंच तक 122/0 और चाय तक 266/0 का स्कोर बना लिया था। दोनों बल्लेबाजों ने चाय से पहले अपना शतक पूरा कर लिया था। चाय के बाद पृथ्वी शॉ 136 रन बनाकर आउट हुए और भारत ए को पहला झटका लगा। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने रविकुमार समर्थ (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े और साथ ही अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। स्टंप्स से कुछ देर पहले आर समर्थ आउट हुए, लेकीजन उसके बाद मयंक और कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने अभी तक तीसरे विकेट के लिए 16 रन जोड़ लिए हैं। मयंक 250 गेंदों में 31 चौके और 4 छक्के की मदद से 220 और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर टिके हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से अभी तक डुआने ओलिवियर और डेन पाइट ने एक-एक विकेट लिया। अब देखना है कि क्या कल भारतीय ए की टीम कल कितने रनों पर समाप्त होगी। वैसे मेहमानों के लिए इस मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका ए: 246 भारत ए: 411/2 (मयंक अग्रवाल 220*, पृथ्वी शॉ 136)

Edited by Staff Editor