टांटन में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ए के 302 के जवाब में भारतीय ए टीम की पहली पारी सिर्फ 192 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ए ने दूसरी पारी में 96/1 का स्कोर बना लिया है और उनकी कुल बढ़त 206 रनों की हो गई है। दूसरे दिन वेस्टइंडीज ए की टीम 301/9 से आगे खेलते हुए सिर्फ एक रन जोड़कर 302 रनों पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ए के कप्तान शमारह ब्रूक्स 122 रन बनाकर नाबाद रहे और मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 48 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंकित बावने ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये, वहीं कप्तान करुण नायर ने 42 और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विजय शंकर ने 30 रनों की तेज़ पारी खेली। ऋषभ पंत सिर्फ 3 रन बना सके। वेस्टइंडीज ए की तरफ से रेमन रेफर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके अलावा ओशाने थॉमस ने दो और शर्मन लेविस एवं रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत एक बार फिर अच्छी रही और जॉन कैम्पबेल ने डेवन थॉमस (25) के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। दूसरे विकेट के लिए कैम्पबेल ने अभी तक जर्मन ब्लैकवुड के साथ 45 रनों की साझेदारी निभा ली है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय कैम्पबेल 43 और ब्लैकवुड 23 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम की तरफ से एकमात्र सफलता रजनीश गुरबानी को मिली है। अब देखना है कि वेस्टइंडीज की टीम कल दूसरी पारी में अच्छा स्कोर बनाकर भारतीय टीम को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य देती है या भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करके टीम को जबरदस्त वापसी करवाते हैं। भारतीय टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो उन्हें किसी भी हालत में वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी में 200 के अंदर रोकना ही होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज ए: 302 एवं 96/1 (जॉन कैम्पबेल 43*, रजनीश गुरबानी 1/31) भारत ए: 192 (अंकित बावने 43, करूण नायर 42, रेमन रेफर 5/50)