IND A v WI A, दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ए 210 रन बनाकर ऑल आउट, भारतीय टीम जीत की ओर अग्रसर

टांटन में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ए की टीम दूसरी पारी में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय ए टीम को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य मिला। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक भारतीय टीम ने 214/3 का स्कोर बना लिया है और चौथे दिन उन्हें जीत के लिए अब सिर्फ 107 रनों की जरूरत है। दूसरे दिन के स्कोर 96/1 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ए की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 210 रन ही बना सकी। जर्मेन ब्लैकवुड ने 67 रनों की पारी खेली, लेकिन आगे के बल्लेबाज कोई ख़ास योगदान नहीं दे सके और टीम को कुल मिलाकर 320 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए। उनके अलावा रजनीश गुरबानी ने 3, जयंत यादव ने 2 और शाहबाज़ नदीम ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारतीय ए टीम को आर समर्थ (18) के रूप में पहला झटका 51 के स्कोर पर और अभिमन्यु ईश्वरन (31) के रूप में दूसरा झटका 78 के स्कोर पर लगा। इसके बाद कप्तान करुण नायर (55) ने हनुमा विहारी (65*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई। 214 के स्कोर पर करुण नायर के आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। कल भारतीय टीम के जीत की जिम्मेदारी हनुमा विहारी के अलावा ऋषभ पंत के ऊपर भी होगी। अगर ऋषभ पंत कल एक धुआंधार पारी खेलते हैं, तो फिर वेस्टइंडीज ए का जीतना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। इसके अलावा टीम में विजय शंकर और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अंकित बावने भी है। इसी वजह से इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। गौरतलब है कि बेकनहैम में खेला गया पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ हुआ था और दूसरे मैच की विजेता टीम सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज ए: 302 एवं 210 (जर्मेन ब्लैकवुड 67, मोहम्मद सिराज 4/64) भारत ए: 192 एवं 214/3 (हनुमा विहारी 65*, करुण नायर 55)

Edited by Staff Editor