भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच अलूर में खेला गया दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ रहा और भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 319 रन बनाये। चौथे दिन जब दूसरी पारी में भारत का स्कोर जब 181/4 था, तभी मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। तीसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रुका था, तब दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर 294/7 था और चौथे दिन उनकी पारी 319 रनों पर समाप्त हुई। भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार, अंकित राजपूत ने तीन, युजवेंद्र चहल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया। पहली पारी में 26 रनों की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में भारत ए की शुरुआत बेहद खराब रही और 54 के स्कोर तक पृथ्वी शॉ (4), हनुमा विहारी (0) और मयंक अग्रवाल (28) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (65) ने अंकित बावने (64*) के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर टीम को संभाला। मैच खत्म होने के समय अंकित बावने के साथ श्रीकर भारत 18 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की कुल बढ़त उस समय 207 रनों की थी। दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से डुआने ओलिवियर और सेनुरन मुथुस्वामी ने 2-2 विकेट लिऐ। पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को एक पारी और 30 रनों से हराया था। दो मैचों की सीरीज में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 248 रन बनाये, वहीं मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन होना बाकी है और ऐसे में इस सीरीज के प्रदर्शन को भी चयनकर्ता ध्यान में रखेंगे। अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के बाद भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए 17 अगस्त से होने वाले चार टीमों की एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेंगी, जिसमें बाकी दो टीमें ऑस्ट्रेलिया ए और भारत बी है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत ए: 345 एवं 181/4 (श्रेयस अय्यर 65, अंकित बावने 64*, डुआने ओलिवियर 2/24) दक्षिण अफ्रीका ए: 319