IND A vs WI A: पहला अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ, आखिरी दिन हार से बची वेस्टइंडीज ए

भारत ए और वेस्टइंडीज ए के बीच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में खेला गया पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। पहले दिन सिर्फ 133 रनों पर ऑल आउट होने वाली भारतीय ए टीम ने दूसरी पारी में 609/6 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। वेस्टइंडीज ए ने पहली पारी में 383 रन बननाए और दूसरी पारी में जीत के लिए 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच खत्म होते वक़्त उनका स्कोर 245/7 था। भारतीय ए टीम को जीत के काफी करीब पहुंचकर भी ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। भारतीय ए टीम ने तीसरे दिन के स्कोर 536/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए 609 रन बनाकर पारी घोषित की। कप्तान करुण नायर ने 93 और विकेटकीपर श्रीकर भरत ने 33 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज ए की तरफ से शर्मन लेविस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन 28 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। हालाँकि इसके बाद भी लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन जर्मेन ब्लैकवुड (61), सुनील अम्ब्रिस (42) और रहकीम कॉर्नवॉल (40) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए भारतीय ए टीम को जीत से वंचित कर दिया। दूसरी पारी में भारत ए की तरफ से नवदीप सैनी, शाहबाज़ नदीम और जयंत यादव ने 2-2 एवं अंकित राजपूत ने एक विकेट लिया। दो मैचों की सीरीज फ़िलहाल 0-0 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और निर्णायक टेस्ट 10 जुलाई से टांटन में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय ए टीम 16 जुलाई से वॉस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट खेलेगी। टेस्ट मैचों से पहले खेली गई त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में भारतीय ए टीम ने फाइनल में इंग्लैंड लायंस को हराकार खिताबी जीत हासिल की थी। सीरीज की तीसरी टीम वेस्टइंडीज ए थी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत ए: 133 एवं 609/6 (पृथ्वी शॉ 188, आर समर्थ 137, करुण नायर 93, शर्मन लेविस 4/130) वेस्टइंडीज ए: 383 एवं 245/7 ( जर्मेन ब्लैकवुड 61, सुनील अम्ब्रिस 42, नवदीप सैनी 2/41)

Edited by Staff Editor