IND A vs WI A, पहला अनाधिकृत टेस्ट: तीसरे दिन भारत ए का स्कोर 500 के पार और लगभग 300 रनों की बढ़त

केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में खेले जा रहे पहले चार दिवसीय टेस्ट के तीसरे दिन भारत ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरी पारी में 500 से ऊपर का स्कोर बना लिया है। पहली पारी में सिर्फ 133 रनों पर ढेर होने वाली भारतीय टीम पहली पारी में वेस्टइंडीज ए से 250 रन पीछे थी, लेकिन तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 536/4 का स्कोर बनाकर भारत ए ने 286 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन जहाँ पृथ्वी शॉ दोहरे शतक से चूक गए, वहीं आर समर्थ ने शानदार शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन के स्कोर 159/0 से आगे खेलते हुए भारत ए ने तीसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाये। भारतीय टीम को पहला झटका 181 के स्कोर पर लगा जब मयंक अग्रवाल 68 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पृथ्वी शॉ (169 गेंद 188, 28 चौके, 2 छक्के) ने आर समर्थ (137, 14 चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़े और टीम को 300 के पार पहुंचाया। पृथ्वी शॉ अभाग्यशाली रहे कि अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन आर समर्थ ने उनके आउट होने के बाद कप्तान करूण नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 166 रन जोड़े और टीम को 500 के पार पहुंचाया। आर समर्थ के 505 के स्कोर पर आउट होने के बाद हनुमा विहारी भी सिर्फ 10 रन बनाकर 521 के स्कोर पर आउट हो गए। स्टंप्स के समय करुण नायर 77 और विजय शंकर 6 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज ए की तरफ से शर्मन लेविस ने अभी ताल दो और चेमार होल्डर एवं डेवन थॉमस ने एक-एक विकेट लिया है। भारत ए के बढ़त को देखते हुए इस टेस्ट के ड्रॉ होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, लेकिन अगर भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी की, तो भारत ए की टीम एक आश्चर्यजनक जीत भी हासिल कर सकती है। बस देखना है कि कल करुण नायर किस स्कोर पर पारी घोषित करते हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत ए: 133 एवं 536/4 (पृथ्वी शॉ 188, आर समर्थ 137, करुण नायर 77*) वेस्टइंडीज ए: 383