IND A vs WI A: पहले चार दिवसीय टेस्ट के पहले दिन 133 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम

केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में आज से शुरू हुए पहले चार दिवसीय टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को सिर्फ 133 रनों पर ढेर कर दिया। पहले दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ए ने तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे और पहली पारी में उन्होंने फ़िलहाल 15 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ए के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह गलत साबित हुआ। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। आर समर्थ भी सिर्फ दो रन बना सके और भारत ए का स्कोर 5/3 हो गया था। 45 के स्कोर पर करुण नायर भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हनुमा विहारी (37) और विजय शंकर (34) ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 105 के स्कोर पर विजय शंकर के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया और 28 रनों में 6 विकेट गंवाकर पूरी टीम 42.1 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चेमार होल्डर और शर्मन लेविस ने 4-4 और रेमोन रेफर ने दो विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज ए की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में उन्हें चार के स्कोर पर पहला झटका और उसके बाद 28 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। हालाँकि इसके बाद चंद्रपॉल हेमराज (42) ने कप्तान शमारह ब्रूक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। 82 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ए को तीसरा झटका लगा। यहाँ से शमारह ब्रूक्स ने सुनील अम्ब्रिस के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं। स्टंप्स के समय ब्रूक्स 51 और सुनील अम्ब्रिस 24 रन बनाकर नाबाद थे। भारत ए की तरफ से अभी तक अंकित राजपूत ने दो और शाहबाज़ नदीम ने एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत ए: 133 (हनुमा विहारी 37, शर्मन लेविस 4/35, चेमार होल्डर 4/57) वेस्टइंडीज ए: 148/3 (शमारह ब्रूक्स 51*, चंद्रपॉल हेमराज 42, अंकित राजपूत 2/32)