केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में खेले जा रहे पहले चार दिवसीय टेस्ट के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ के धुआंधार शतक की बदौलत भारतीय ए टीम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छी वापसी की है। कल पहली पारी में भारत ए को सिर्फ 133 रनों पर ऑल आउट करने के बाद वेस्टइंडीज ए ने पहली पारी 383 रन बनाये और 250 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ए ने बिना विकेट खोये 159/0 का स्कोर बना लिया है। पृथ्वी शॉ 101 और मयंक अग्रवाल 56 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन 148/3 के स्कोर से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ए की टीम पहली पारी में 383 रनों तक पहुंची। सुनील अम्ब्रिस ने 128 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शमारह ब्रूक्स ने 91 और रेमोन रेफर ने 52 रन बनाये। भारत ए की तरफ से अंकित राजपूत ने 4, शाहबाज़ नदीम और नवदीप सैनी ने 2-2 एवं विजय शंकर ने एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज ए का स्कोर एक समय 341/5 था, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 42 रनों के अन्दर गँवा दिए। पहली पारी में भारत ए के दोनों सलामी बल्लेबाज पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने उसकी भरपाई करते हुए टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने अभी तक 159 रनों की साझेदारी निभा ली है। पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 74 गेंदों में 18 चौके एवं एक छक्के की मदद से 101 रन बनाये हैं, वहीं मयंक अग्रवाल ने उनका बखूबी साथ देते हुए 71 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 56 रन बनाए हैं। कल भारतीय टीम की निगाहें दूसरी पारी में कम से कम 400 का स्कोर पार करने पर होगी ताकि वेस्टइंडीज ए को जीत के लिए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया जा सके। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ए की टीम भारत ए को 300 के अंदर समेटना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत ए: 133 एवं 159/0 (पृथ्वी शॉ 101*, मयंक अग्रवाल 56*) वेस्टइंडीज ए: 383 (सुनील अम्ब्रिस 128, अंकित राजपूत 4/76)