ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार से शुरू हुए चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ कप्तान स्टीव स्मिथ (117*) और ग्लेन मैक्सवेल (81*) की दमदार पारियों की बदौलत विशाल स्कोर की तरफ रुख कर लिया है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में अब तक 244 गेंदों का सामना किया और 13 चौके जमाए। वहीं लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मैक्सवेल ने 147 गेंदों में 5 चौके व 2 छक्कों की मदद से करियर का पहला अर्धशतक जमाया। भारत की तरफ से सबसे सफल उमेश यादव रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले 'एमएस धोनी' के गृहनगर रांची में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर्स डेविड वॉर्नर (19) और मैट रेनशॉ (44) ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वॉर्नर और रेनशॉ के बीच छठी बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पिछली चार पारियों में दोनों ने तीसरी बार 50 रन की साझेदारी की। यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया टीम और मुरली विजय के लिए यादगार बन गया रांची टेस्ट हालांकि, वॉर्नर का ध्यान भंग हुआ और वह जडेजा की फुलटॉस गेंद पर गेंदबाज की दिशा में शॉट खेल गए। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी ही गेंद पर वॉर्नर का आसान कैच लपका। इसके बाद स्मिथ और रेनशॉ ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। रेनशॉ जब अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे तब उमेश ने उन्हें पहली स्लिप में कोहली के हाथों की शोभा बनाकर भारत की वापसी कराई। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 69 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली। फिर अश्विन ने शॉन मार्श (2) को शॉर्ट लेग पर पुजारा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। अंपायर इयान गौल्ड ने मार्श को नॉटआउट करार दिया था, लेकिन मेजबान टीम ने DRS लिया जो कि सफल रहा। यहां से स्मिथ और हैंड्सकोंब ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया को किसी भी प्रकार के नुकसान से सुरक्षित किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। उमेश यादव ने लंच के कुछ देर बाद पीटर हैंड्सकोंब (19) को LBW आउट करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने कंधे में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ा फिर मैक्सवेल ने कप्तान का साथ निभाते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्मिथ ने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया जबकि भारत के खिलाफ उनका छठां सैकड़ा रहा। वहीं मैक्सवेल क्रीज पर पहले थोड़े असहज लगे, लेकिन एक बार जमने के बाद उन्होंने आक्रामक पारी खेली। स्मिथ ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे किए। उल्लेखनीय है कि मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी बार 2014 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टेस्ट खेला था। यह मैक्सवेल के टेस्ट करियर का चौथा मैच है और उन्होंने सभी टेस्ट एशियाई जमीन पर खेले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत में तीन जबकि यूएई में एक टेस्ट खेला। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। मिचेल मार्श की जगह ग्लेन मैक्सवेल जबकि मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिंस को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट बेहद ख़ास है क्योंकि वह अपना 800वां मैच खेल रहा है। वहीं भारतीय टीम में मुरली विजय की वापसी हुई है। विजय कंधे में चोट की वजह से बैंगलोर टेस्ट में नहीं खेल सके थे, जो भारत ने 75 रन से जीता था। मुरली विजय के लिए भी यह टेस्ट बेहद ख़ास है क्योंकि वह अपने करियर का 50वां मैच खेल रहे हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 90 ओवर, 299/4 (स्टीव स्मिथ 117*, ग्लेन मैक्सवेल 81*, उमेश यादव 2 विकेट)