पुणे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को झटका देने के बाद आज दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 155 रनों की जबरदस्त बढ़त मिल गई और स्टीव ओ'कीफ ने 6 विकेट लेकर टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाकर टीम की बढ़त को 298 रनों तक पहुंचा दिया है। भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन और स्टीव ओ'कीफ के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है:
(एक ही दिन में खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी, ये जरुरी था - मोहम्मद कैफ)
(भारतीय बल्लेबाजी स्पिन के सामने नतमस्तक, काफी कम ऐसा देखने को मिलता है)
(ये एक जबरदस्त पतन है, अब यहाँ से काफी स्पिन देखने को मिलता है)
(माइकल वॉन आपके लड़के यहाँ फ्लॉप रहे, ऑस्ट्रेलिया को इस तरह का प्रदर्शन करता देख आपको दुःख हो रहा होगा)
(राहुल ने अच्छी पारी खेली, लेकिन ड्राइव के चक्कर में उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया, भारत बहुत बड़ी मुश्किल में)
(राहुल ने बढ़िया अर्धशतक लगाया, स्पिन और तेज़ गेंदबाजी दोनों को अच्छे से खेला)
(बहुत बढ़िया स्टीव ओ'कीफ, शानदार स्पेल)
(स्टीव ओ'कीफ ने इसके लिए काफी मेहनत की है, स्टीव स्मिथ की भी शानदार कप्तानी)