बांग्लादेश की टीम पहली बार अगस्त में टेस्ट मैच खेलने भारत के दौरे पर आ रही है। हालाँकि ये दौरा सिर्फ एक टेस्ट के लिए होगा लेकिन फिर भी इसका महत्त्व कम नही होता और अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस मैच को पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर रखी गई ट्रॉफी के लिए खेला जा सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये टेस्ट दुर्जोय-गांगुली ट्रॉफी के लिए होने की सम्भावना है। इस ट्रॉफी के दुर्जोय-गांगुली ट्रॉफी दिए जाने के पीछे ये कारण है कि बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट नइमुर रहमान दुर्जोय की कप्तानी में भारत के खिलाफ 2000 के खेला था और उस टेस्ट में भारत की कप्तानी सौरव गांगुली ने की थी। बांग्लादेश के इस भारत दौरे से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सम्बन्ध में और भी ज्यादा सुधार होने की उम्मीद है और भारतीय टीम 2020 में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी जहाँ वो टेस्ट, एकदिवसीय के अलावा शायद टी20 भी खेलेगी। जहाँ तक बांग्लादेश के इस साल के भारतीय दौरे की बात है तो एक टेस्ट के अलावा एकदिवसीय आर टी20 मैचों का भी आयोजन किया जा सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट का आयोजन ईडन गार्डन्स, कोलकाता में किया जा सकता है और चूँकि ये सौरव गांगुली का घरेलु मैदान रह चुका है इसलिए उनके नाम से करवाए जा रहे इस टेस्ट का महत्व और भी बढ़ जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 6 में भारत को जीत मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।