भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो सकते हैं एडम मिल्न, कोरी एंडरसन की हो सकती है वापसी

भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज से न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज एडम मिल्न बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि मिल्न अभी भी अपनी कोहनी के चोट से उबरे नहीं हैं और इसी वजह से उनका टीम में आना मुश्किल है। हालाँकि ऑलराउंडर कोरी एंडरसन, जो अपनी पीठ के चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, भारत के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। इस साल आईपीएल में मिल्न ने आरसीबी के लिए सिर्फ एक मैच खेला और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया था। उस मैच के बाद वो चोटिल हो गये और तब से मैदान से बाहर चल रहे हैं। उन्हें काउंटी में इस साल एसेक्स के लिए खेलना था लेकिन चोट के कारण नहीं खेल पाए। पिछले साल भी विश्व कप के बाद चोटिल होने के कारण मिल्न आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। अगले हफ्ते न्यूजीलैंड XI और इमर्जिंग प्लेयर्स XI के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है और इसमें एडम मिल्न सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले हैं। मिल्न ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 33 एकदिवसीय मैचों में 31 विकेट लिए हैं और उसके अलावा 18 टी20 में 21 विकेट लिए हैं। कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच वर्ल्ड टी20 में खेला था जहाँ सेमीफाइनल में उन्होंने 28 रन बनाये थे लेकिन कोई विकेट नहीं लिया था। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। उसके बाद एंडरसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने आये लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अब उन्हें इमर्जिंग प्लेयर्स XI की टीम में चुना गया है और इसी वजह से भारत के खिलाफ वो टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत में न्यूजीलैंड को एक अनुभवी ऑल राउंडर की जरूरत होगी और ऐसे में एंडरसन का टीम में शामिल होना उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

Edited by Staff Editor