INDvNZ: तीसरे टी20 से पहले राष्ट्रगान नहीं बजने का कारण सामने आया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवम्बर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला खेला गया था। भारत ने बारिश से प्रभावित इस आठ ओवर वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया था। गौरतलब है कि यह इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था और इसे देखने भारी संख्या में दर्शक आये थे, लेकिन इन सब के बीच केरल क्रिकेट एसोसिएशन से एक बड़ी गलती हो गई और मैच से पहले टीमों का राष्ट्रगान नहीं बजाया गया। टॉस के बाद मैच सीधे शुरू कर दिया गया था, जबकि हर मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने की प्रथा है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयेश जॉर्ज ने मामले को लेकर कहा," हाँ, हमारे तरफ से ये गलती हुई। हम सभी मैदान पर थे और बारिश के बाद जल्द से जल्द मैच शुरू करवाना चाहते थे। इसी वजह से राष्ट्रगान नहीं बज पाया और हम इसके लिए देशवासियों से माफ़ी मांगते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि ऐसा आगे से नहीं होगा।" जयेश ने ये भी बताया कि मैच के लिए एस.श्रीसंत को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन फ़िलहाल भारतीय टीम में वापसी के लिए जद्दोजेहद कर रहे श्रीसंत मैच देखने नहीं आये। हालांकि केरल क्रिकेट एसोसिएशन की इस गलती के बावजूद मैच में कोई दिक्कत नहीं आई और भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया। मैदान दर्शकों से खचाखच भरा था और अपने स्टार खिलाड़ियों को देखकर सभी काफी खुश थे। तिरुवनंतपुरम के दर्शकों का जोश देखने लायक था और इसकी तारीफ दोनों टीमों के कप्तानों के अलावा भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का सामना अब श्रीलंका के खिलाफ होगा। तीन-तीन मैचों की टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम फिलहाल भारत दौरे पर आई है और इस सीरीज की शुरुआत 16 नवम्बर से ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now