भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मार्च में श्रीलंका में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट श्रीलंका के स्वतंत्र होने के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में खेला जा रहा है। 6 मार्च से 18 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल मिलाकर सात मैच खेले जाएंगे और सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जाएंगे। तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी और टूर्नामेंट का प्रसारण डी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। भारतीय टीम का सामना 6 मार्च और 12 मार्च को श्रीलंका से एवं 8 मार्च और 14 मार्च को बांग्लादेश से होगा। मेजबान टीम और बांग्लादेश की टीम के बीच मुकाबले 10 और 16 मार्च होंगे। फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। निदाहास ट्रॉफी के नाम से खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट इससे पहले 1998 में श्रीलंका की आज़ादी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भी खेला गया था। उस एकदिवसीय टूर्नामेंट में श्रीलंका के अलावा भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 रन से हराया था। भारतीय टीम फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके बाद 6 मैचों की एकदिवसीय और 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। टेस्ट सीरीज में भारत अभी 0-2 से पीछे है और जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में टीम के ऊपर वाइटवॉश का खतरा है। दूसरी तरफ श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम बांग्लादेश में ज़िम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा ले रही हैं और उसके बाद बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी। त्रिकोणीय टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम 6 मार्च: श्रीलंका vs भारत 8 मार्च: भारत vs बांग्लादेश 10 मार्च: श्रीलंका vs बांग्लादेश 12 मार्च: श्रीलंका vs भारत 14 मार्च: भारत vs बांग्लादेश 16 मार्च: श्रीलंका vs बांग्लादेश 18 मार्च: फाइनल (सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जाएंगे)