भारतीय टीम को जून-जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है और उसका पूरा कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम 5 एकदिवसीय और 1 टी20 खेलने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी। गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा और अगर भारतीय टीम अपने खिताब का बचाव करने में सफल होती है, तो उन्हें फिर 6 दिन बाद ही वेस्टइंडीज में पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलना होगा। वेस्टइंडीज की टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है और उस दौरान उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलने हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 23 जून को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा। 25 जून को दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय भी पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ही खेला जाएगा। तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 30 जून को और चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 2 जुलाई को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 6 जुलाई को किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। भारतीय टीम के दौरे का अंत 9 जुलाई को किंग्स्टन, जमैका में ही खेले जाने वाले एकमात्र टी20 से होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी एकदिवसीय सीरीज 2014-15 में भारत में ही खेला गया था और उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था। दोनों टीमों ने आपस में आखिरी बार 2015 विश्व कप में एक-दूसरे का सामना किया था, जहाँ भारत को जीत हासिल हुई थी। भारत ने वेस्टइंडीज ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2011 में खेला था और उसे 3-2 से जीता था। 2013 में भारत ने वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला भी जीती थी, जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका की थी। 2016 वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को मात दी थी और उसके बाद दोनों टीमों के बीच पिछले साल अगस्त में 2 मैचों की टी20सीरीज भी खेली गई थी और उसे भी वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था। उससे पहले भारतीय टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और उसे 2-0 से जीता था।
तारीख | दिन | समय | मैच | वेन्यू |
23 जून 2017 | शुक्रवार | 6.30 PM | वेस्टइंडीज vs भारत, पहला वनडे | क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद |
25 जून 2017 | रविवार | 6.30 PM | वेस्टइंडीज vs भारत, दूसरा वनडे | क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद |
30 जून 2017 | शुक्रवार | 6.30 PM | वेस्टइंडीज vs भारत, तीसरा वनडे | सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ |
2 जुलाई 2017 | रविवार | 6.30 PM | वेस्टइंडीज vs भारत, चौथा वनडे | सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ |
6 जुलाई 2017 | गुरूवार | 7.30 PM | वेस्टइंडीज vs भारत, पांचवा वनडे | सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका |
9 जुलाई 2017 | रविवार | 9.00 PM | वेस्टइंडीज vs भारत, पहला टी20 | सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका |