अफगानिस्तान और दुनिया के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने टेस्ट मैचो में अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट मैचों में वो सीमित ओवरों की तरह ही गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि ज्यादा अलग करने की कोशिश करने से लय बिगड़ जाएगी। देहरादून में पीटीआई से बातचीत में राशिद खान ने कहा कि टेस्ट क्रिकेटर होना वनडे और टी20 से अलग नहीं है। अभी तक 4 दिवसीय मैच में मुझे जो भी मौके मिले हैं उसमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर टेस्ट मैच के बारे में सोचकर मैं अपनी गेंदबाजी में कुछ परिवर्तन करता हूं तो ये मेरे लिए अच्छा नहीं होगा। मैं इसी स्पीड से गेंदबाजी करना पसंद करुंगा। राशिद खान ने आगे कहा कि विकेट ना मिलने की स्थिति में मैं अपना आपा नहीं खोना चाहुंगा, क्योंकि मुझे पता है कि कभी-कभी ऐसा भी होगा कि 20 ओवर तक आपको विकेट नहीं मिलेंगे और कभी आप 2 ओवर में 2 विकेट चटका देंगे। यही टेस्ट क्रिकेट है। टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह धैर्य का खेल है, शायद मुझे विकेट ही ना मिले। राशिद ने अपने लिए सचिन तेंदुलकर द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा के ये मेरे लिए काफी खास था, मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। घंटो में सोंचता रहा कि उनको क्या जवाब दूं। आईपीएल के दौरान विराट कोहली और एम एस धोनी ने भी मेरी काफी तारीफ की थी, जिससे मैं बहुत खुश था। इस तरह के खिलाड़ी जब आपकी प्रशंसा करते हैं तो फिर आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। गौरतलब है भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से एक टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। अफगानिस्तान का ये पहला टेस्ट मैच है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। दोनों देशों के बीच बैंगलूरू में होने वाला ये मैच काफी ऐतिहासिक होने की उम्मीद है, जिसमें राशिद खान पर सबकी निगाहें होंगी।