INDvAFG, पहला दिन: मुरली विजय और शिखर धवन के शतक के बाद अफगानिस्तान ने की वापसी

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन विशाल स्कोर बना लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन स्टंप्स के समय 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 7 और हार्दिक पांड्या 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अफगानिस्तान का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है और इसके साथ ही अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेलने वाली 13वीं टीम बन गई है। वहीं भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक 8 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं। पहला सत्र पहले सत्र में भारतीय टीम ने लंच तक बिना किसी विकेट के नुकसान के 158 रन बनाए। शिखर धवन 104 और मुरली विजय 41 रन बनाकर क्रीज पर थे। शिखर धवन जबरदस्त लय में नजर आए और लंच से पहले उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ धवन टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय और ओवरआल छठे खिलाड़ी बन गए । वहीं वो टेस्ट मैच के किसी भी दिन लंच से पहले दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लीकेले टेस्ट में 108 रन बनाए थे। शिखर धवन को एक जीवनदान भी मिला जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथ में गई और अफगानिस्तान ने रिव्यू नहीं लिया। दूसरा सत्र लंच के बाद थोड़ी देर का खेल हुआ ही था कि बारिश आ गई और इसी वजह से चायकाल पहले लेना पड़ा। उस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 264/1 था। शिखर धवन बेहतरीन शतक लगाने के बाद 107 रन बनाकर आउट हो गए। के एल राहुल 44 और मुरली विजय 99 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरा सत्र चायकाल के बाद आखिरी सत्र में अफगानिस्तान ने वापसी की और भारत के 5 विकेट चटका दिए। मुरली विजय ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 105 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं के एल राहुल भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे भी 10 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें राशिद खान ने पगबाधा आउट किया और टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट हासिल किया। चेतेश्वर पुजारा 35 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। वहीं दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। अफगानिस्तान की तरफ से यमीन अहमदज़ाई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर: भारत 247/6 (शिखर धवन 107, मुरली विजय 105, यमीन अहमदजई 32/2)

Edited by Staff Editor