INDvAFG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान को उनके पहले टेस्ट मैच के लिए दी शुभकामनाएं

बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये अफगानिस्तान का क्रिकेट में पहला टेस्ट मैच है। इसी वजह से ये मैच और भी खास हो जाता है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टेस्ट को लेकर अफगानिस्तान को शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ' अफगानिस्तान की टीम अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रही है। इसके लिए अफगानिस्तान को ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे खुशी हो रही है कि उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच के लिए भारत को चुना। मेरी शुभकामनाएं दोनों टीमों के साथ हैं। उम्मीद है कि खेल के जरिए इसी तरह से दोनों देशों के लोग एक दूसरे के करीब आएंगे और आपसी रिश्ते मजबूत होंगे।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस ऐतिहासिक टेस्ट की शुभकामनाएं दीं। वो खुद इस मौके पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद रहे। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ' एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आकर काफी खुश हूं। अफगानिस्तान की टीम भारत के मैच से अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर रही है। उम्मीद है कि इस मैच से अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक नई पारी की शुरुआत होगी और भारत के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।'