ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को मिताली राज और स्मृति मंंधाना का सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरो में 72 रन जोड़े। मिताली राज 18 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं स्मृति मंधाना ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। 99 के स्कोर पर मंधाना के आउट होने के बाद भारत ने अपने 2 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और 15वें ओवर में स्कोर 100/4 हो गया। इसके बाद अनुजा पाटिल ने 21 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और झूलन गोस्वामी ने दो विकेट झटककर उन्हें मुसीबत में डाल दिया। अलीसा हीली 4 और श्ले गार्डनर 15 रन बनाकर गोस्वामी का शिकार बनीं। हालांकि तीसरे विकेट के लिए बेथ मूनी और एलिसे विलानी ने 77 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ये तीसरे विकेट के लिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी भी थी। मूनी ने 32 गेंदों पर 45, विलानी ने 33 गेंदों पर 39 और कप्तान मेग लेनिंग ने 25 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर 18.1 ओवरो में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने 4 ओवरो में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर भारत: 152/5 (स्मृति मंधाना 67, एश्ले गार्डनर 22/2) ऑस्ट्रेलिया:156/4 ( बेथ मूनी 45, झूलन गोस्वामी 30/3)