INDvAUS: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में, भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर सिमटी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने मैच पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम सिर्फ 40.1 ओवर ही खेल सकी और केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। स्टीव ओ'कीफ ने 6 विकेट लेकर टीम को 155 रनों की बढ़त दिला दी। दूसरी पारी में शुरूआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत का 143/4 स्कोर बना लिया है और अब उनकी बढ़त 298 रनों की हो गई है। पहले दिन के स्कोर 256/9 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 260 रनों पर ऑल आउट हो गई। मिचेल स्टार्क को अश्विन ने 61 के स्कोर पर आउट किया। अश्विन ने इस पारी में 3 विकेट लिए। उनके अलावा कल उमेश यादव ने 4, रविन्द्र जडेजा ने 3 और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया था। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और मुरली विजय सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। थोड़ी देर बाद स्टार्क ने एक ही ओवर में पुजारा और कोहली को आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया। यहाँ से केएल राहुल ने अजिंक्य रहाणे के साथ 50 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसका किसी को अंदाज़ा भी नहीं था। लंच तक भारत का स्कोर 70/3 था। लंच के बाद 94 के स्कोर पर केएल राहुल 64 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद अगले 11 रनों में भारत की पूरी टीम सिर्फ 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। स्टीव ओ'कीफ ने 6 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पिच और मैच की स्थिति देखते हुए एक बड़ी बढ़त मिल गई और भारतीय टीम मैच से लगभग बाहर हो चुकी थी। दूसरी पारी में हालांकि अश्विन ने शुरुआत में ही डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श को आउट करके मैच में भारत की वापसी करवाने की कोशिश की। वॉर्नर 10 और मार्श खाता खोले बिना आउट हो गए। चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46/2 था। चाय के बाद अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी आउट किया लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले मैट रेंशॉ (31) के साथ 52 रन जोड़े और उसके बाद मिचेल मार्श के साथ 30 रनों की नाबाद साझेदारी निभा चुके हैं। स्टंप्स के समय स्मिथ 59 और मार्श 21 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से अश्विन के 3 विकेट के अलावा जयंत यादव ने 1 विकेट लिया। अब देखना है कि कल ऑस्ट्रेलिया की ये पारी कहाँ तक जाती है और भारत को जीतने के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है? स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 260 एवं 143/4 (स्मिथ 59*, अश्विन 3/68) भारत: 105 (राहुल 64, स्टीव ओ'कीफ 6/35)

Edited by Staff Editor