वीडियो: वीरेंदर सहवाग ने एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 2 गेंदों में 21 रन बनाए थे

वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिलकुल भी अच्छे नहीं चल रहे है। ऐसे में कुछ दिनों पहले बीसीसीआई और पीसीबी के बीच भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर काफी गरमा गर्मी रही थी, जो अब शांत होती नज़र आ रही है, वहीँ 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत-पाक 4 जून को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस भी इस मुकाबले का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इन दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012 में हुई थी, जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए आई थी। उसके बाद दोनों ही देश आईसीसी के काफी सारे टूर्नामेंटों में आमने-सामने हो चुके हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले से पहले खेली गई थी। बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में आपसी सहमति के बाद एमओयू साईन किया था। उस एमओयू के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के अन्तराल में 6 द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होनी हैं, जहाँ अभी तक दोनों देशों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकी है। इन दोनों टीमों के बीच 13 मार्च 2004 को करांची में खेले गए एकदिवसीय मैच की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ नावेद उल हसन की 2 गेंदों में 16 रन बनाए थे। वैसे उनकी 2 गेंदों में 21 रन बनाए गए थे, जिसमें 5 रन नॉ-बॉल के भी शामिल थे। भारतीय पारी के 11वें ओवर में वीरेंदर सहवाग ने नावेद उल हसन की गेंदों पर यह कारनामा किया था। बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ अपने शतक से मात्र एक रन से चूक गए थे। टीम इंडिया ने इस मैच को मात्र 5 रनों से अपने नाम किया था। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी शानदार 344 रन बनाए थे। आइये डालते हैं इस वीडियो पर नज़र:

youtube-cover