भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच 14 जून से बैंगलोर में खेला जाएगा। यह मैच अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होने वाला है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं और उन्होंने इस ऐतिहासिक मैच से पहले अपनी बात रखते हुए कहा अफगानिस्तान के पहले मैच का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार रहाणे ने कहा, "अफगानिस्तान टीम के लिए ऐतिहासिक पल है और इस मैच का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। उनके पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी है, जिन्होंने अपने आप को छोटे फॉर्मेट में साबित भी किया है। मुझे यकीन है कि वो इस मैच के लिए काफी उत्साहित होंगे। मैं पूरी टीम की तरफ से उन्हें इस मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।" विश्व की नंबर 1 टेस्ट रैंक वाली भारतीय टीम इस मैच में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना मैदान में उतरेगी, जो इस समय गर्दन की चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। हालांकि फिर भी टीम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाण और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल है, जोकि काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसके साथ ही टीम में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में तो वर्ल्ड क्लास स्पिनर भी है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कमान संभालने वाले हैं। कोहली के अलावा मोहम्मद शमी भी अनफिट होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में युवा तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी को चुना गया है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ने काफी जल्द ही छोटे फॉर्मेट में अपना नाम बनाया है और वो टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाली 12वीं टीम बनने वाली हैं। इससे पहले पिछले महीने आयरलैंड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। आयरलैंड और अफगानिस्तान को आईसीसी की तरफ से टेस्ट दर्जा पिछले साल जून में मिला था। हालांकि भारतीय टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती अफगानिस्तान टीम के स्पिनर होने वाले हैं, जिन्होंने हाल के समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।