INDvAFG: मेरा पूरा ध्यान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने पर है- करुण नायर

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर ने साफ किया है कि अब वो पहले की तुलना में काफी बेहतर बल्लेबाज हैं और इस समय उनका पूरा ध्यान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शऩ करने पर है। मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए नायर ने कहा, "मैं अब काफी फिट हूं। पिछले काफी समय से मैं टीम से बाहर हूं और मैं बस अपनी स्किल्स में सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी पर काफी काम किया, साथ ही में घरेलू क्रिकेट में काफी रन भी बनाए। मैं अपने आप को जानता हूं और अब दो साल पहले की तुलना में अब एक बेहतर बल्लेबाज हूं।" अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में जगह बनाने के अलावा करुण इंग्लैंड दौरे पर चार दिवसीय मैचों में भारत ए की कप्तानी भी करने वाले हैं और उनकी नजर उस दौरे पर भी अच्छा करने पर होगी। हालांकि इस समय नायर का सारा ध्यान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट पर है। नायर ने साफ किया, "ए टूर की तैयारी भी चल रही है, लेकिन इस समय मेरा पूरा ध्यान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।" करूण नायर को भारतीय टीम में जगह घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मिली है औऱ उम्मीद की जा सकती है कि भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में करुण नायर को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिल जाए। नायर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी नायर के ऊपर काफी दबाव होगा, क्योंकि वो टीम में वापसी कर रहे हैं और उनकी नजर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 14 जून से बैंगलोर में खेला जाएगा।