INDvAFG, एकमात्र टेस्ट: दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने बैंगलोर में खेले गए एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन ही अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाये और उसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम दोनों पारियों में 109 और 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से पहले दिन शानदार शतक लगाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # भारत ने पहली बार दो दिन के अंदर कोई टेस्ट मैच जीता और यह रिकॉर्ड बनाने वाली एशिया की पहली टीम बनी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने यह रिकॉर्ड बनाया था। # भारत ने एक पारी और 262 रनों के अंतर से मैच जीता और यह पारी के हिसाब से उनकी सबसे बड़ी जीत है। # दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट दो दिन के अन्दर गँवा दिया। # आज के खेल में 24 विकेट गिरे और भारत में किसी टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड बना। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड 27 विकेट (इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स टेस्ट, दूसरा दिन, 1888) का है। # भारत ने इस टेस्ट मैच में 399 गेंदें (27.5 और 38.4) फेंककर 212 रन दिए और टेस्ट जीत लिया। यह सबसे कम गेंद फेंकने और सबसे कम रन देकर जीत हासिल करने का नया भारतीय रिकॉर्ड है। # टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चौथी बार एक ही दिन में कोई टीम दो बार ऑल आउट हुई। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत (58 और 82, vs इंग्लैंड, 1952), ज़िम्बाब्वे (59 और 99, vs न्यूजीलैंड, 2005), और ज़िम्बाब्वे (51 और 143, vs न्यूज़ीलैंड, 2012) के नाम था। # अपने पहले ही टेस्ट में फॉलोऑन करने वाली चौथी टीम बनी अफगानिस्तान। इससे पहले वेस्टइंडीज (1928 vs इंग्लैंड), पाकिस्तान (1952 vs भारत) और आयरलैंड (2017 vs पाकिस्तान) ने यह रिकॉर्ड बनाया था। # रविचंद्रन अश्विन (316) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ज़हीर खान (311) को पीछे छोड़ा और फ़िलहाल चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह मौजूद हैं। # इशांत शर्मा (238) ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ (236) को पीछे छोड़ा और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब आठवें स्थान पर हैं। # उमेश यादव (103) ने अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किये और भारत की तरफ से यह रिकॉर्ड बनाने वाले 20वें गेंदबाज और आठवें तेज़ गेंदबाज बने। # अफगानिस्तान की तरफ से इस टेस्ट में सबसे ज्यादा रन हस्मतुल्लाह शाहिदी (11 एवं 36*) ने बनाये। यामिन अहमदज़ाई (3) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। # हार्दिक पांड्या (74) ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया।

Edited by Staff Editor