अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रिंकू सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी बातचीत भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी से हुई थी और उन्हें धोनी ने एक अहम सलाह दी थी।
भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 17.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिवम दुबे ने सिर्फ 40 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 20 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली और रिंकू सिंह 9 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
मेरे पास लंबी पारी खेलने का मौका नहीं रहता है - रिंकू सिंह
मैच के बाद रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर बयान दिया और कहा कि उन्हें एम एस धोनी ने अहम सलाह दी थी कि इस पोजिशन पर किस तरह से बैटिंग करनी है। रिंकू सिंह ने कहा,
मुझे अब नंबर 6 पर खेलते हुए मैच फिनिश करने की आदत हो गई है। मुझे अब ये काफी अच्छा लगने लगा है। हालांकि यहां मोहाली में मौसम काफी ठंडा था और फील्डिंग करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए मैं खुद से बात करने की कोशिश करता हूं। मैं खुद को बताता रहता हूं कि मेरे पास ज्यादा गेंद नहीं है और इसी वजह से मैं बहुत बड़ा स्कोर भी नहीं बना सकता हूं। मैंने माही भाई (एम एस धोनी) से बात की थी और उन्होंने कहा था कि गेंद के हिसाब से खेलो और मैं वही चीज करता हूं।