ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने बेंगलुरु टेस्ट में हुए हालिया डीआरएस विवाद पर अपना बयान दिया है। पिछले दो दिनों में इस घटना को लेकर काफी सारी अलग-अलग तरह की बातें की जा चुकी हैं और स्टीव वॉ ने भी अपना विचार व्यक्त किया है। स्टीव वॉ ने दिल्ली में हुए रॉयल स्टैग बैरेल सेलेक्ट परफेक्ट स्ट्रोक्स इवेंट के दौरान कहा," ये एक शर्म की बात है कि हम सिर्फ एक घटना के कारण टेस्ट मैच की चर्चा कर रहे हैं। ये एक शानदार टेस्ट मैच था। स्मिथ वाली घटना में एक चीज़ अच्छी हुई कि अंपायरों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई। अब स्मिथ को इस घटना के बाद एक सबक मिल गया होगा। हालांकि मुझे लगता है कि स्मिथ ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था और ये सब कुछ बहुत तेज़ी से हुआ।" वैसे स्टीव वॉ ने ये भी कहा कि आईसीसी को इस मामले में कड़ा रुख अपनाना चाहिए, क्योंकि यहाँ कोड ऑफ़ कंडक्ट का हनन हुआ है। स्मिथ को रिव्यु के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ नहीं देखना था। वैसे आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि DRS विवाद में उलझे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा। हालांकि स्मिथ ने भी घटना के बाद कहा था कि उन्हें उस समय कुछ समझ नहीं आया और ये गलती से हो गया। स्टीव वॉ के बयान के बाद इस घटना में एक और नया मोड़ आया, जब बीसीसीआई ने आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और उनके साथी पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज की है। अब देखना है कि आईसीसी इस मामले में क्या फैसला लेती है? गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा।