IND vs AUS: ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल की सबसे बड़ी ताकत का हुआ खुलासा, दिग्गज ने किया अहम चीज का जिक्र 

यशस्वी जायसवाल विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं
यशस्वी जायसवाल विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक जायसवाल की सबसे बड़ी ताकत उनका आक्रामक एप्रोच है और उनको इसी तरह खेलना जारी रखना चाहिए। मौजूदा समय में बाएं हाथ का यह युवा ओपनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20I मैचों की सीरीज (IND vs AUS) खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा है।

विशाखापट्नम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 8 गेंदों का सामना किया था लेकिन इस दौरान 2 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 21 रन बनाये थे। तेजी से रन बनाने के प्रयास में ही वो ऑफ स्पिनर मैथ्यू शॉर्ट की गेंद पर आउट हो गए थे।

जियो सिनेमा पर बात करते हुए, अभिषेक नायर ने यशस्वी जायसवाल के आक्रामक एप्रोच का समर्थन किया और कहा,

देखिए, यही उनकी ताकत है। वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसे जमने में ज्यादा समय लगे। मुझे लगता है कि उन्हें स्वतंत्रता के साथ खेलने की भूमिका दी गई है। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए इसी तरह खेलते हैं। यदि आप एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सहज रूप से आक्रामक हैं, तो आपको ऐसा ही रहना चाहिए।

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल की पहचान एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज की है और उनकी तेजी से रन बनाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वह भारत के लिए टेस्ट और T20I डेब्यू कर चुके हैं। सबसे छोटे फॉर्मेट में जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए 9 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 253 रन बनाये हैं। उनका स्ट्राइक रेट 166.44 का है, जो दिखाता है कि वह क्रीज पर जितनी देर रहते हैं, तेजी से से रन बनाने का प्रयास करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई लेकिन उम्मीद है कि रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले दूसरे मैच में फैंस को बड़ी पारी देखने का मौका मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now