IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में रिंकू सिंह की जबरदस्त पारी के मुरीद हुए आशीष नेहरा, जमकर की तारीफ 

India Australia Cricket
शानदार फॉर्म में हैं रिंकू सिंह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की ओर से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 46 रनों की तेज पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) काफी खुश नजर आए और युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ भी की।

जियो सिनेमा पर रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए आशीष नेहरा ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वह आज 9वें या 10वें ओवर में आए, 17वें या 18वें ओवर में नहीं। हमने उन्हें 16वें ओवर के बाद कई बार देखा लेकिन जिस तरह की पारी उन्होंने खेली वह सराहनीय थी और टीम को इसकी जरूरत थी। एक समय इस मैच में ऐसा लग रहा था कि भारत 190 तक भी पहुंच सकती है। लेकिन रिंकू सिंह का विकेट जल्दी खो देते, तो आप शायद 160 पर ही रुक जाते।’

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के पहले तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद रिंकू सिंह को जल्द ही बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। रिंकू ने ऐसी स्थिति में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की और अंत के ओवर्स में बड़े प्रहार भी किए।

चौथे मुकाबले में रिंकू सिंह ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू को तीन बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इसमें उन्होंने 22*, 31* और 46 का स्कोर बनाया है। पहले दो मैचों में वह नाबाद लौटे थे।

उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वनडे टीम में मौका मिला है। इसका साफ़ मतलब है कि वो अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now